फोन में हैंग होने या धीमे होने की समस्या के दौरान अक्सर कैशे मैमोरी और एप डाटा क्लियर करने को कहा जाता है। किंतु कम ही लोग जानते होंगे कि आखिर कैशे मैमोरी और एप डाटा क्या है? आगे हम आपको कैशे मैमोरी और कैशे डाटा को क्लियर करने का तरीका सुझाया है। Also Read - Realme C21 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं ये फीचर्स
क्या है कैशे मैमोरी Also Read - 6000mAh बैटरी, 4GB RAM और 13MP कैमरा वाले Realme Narzo 30A की पहली सेल, Flipkart पर मिल रहा Discount
स्मार्टफोन का उपयोग के दौरान कुछ टैंपररी डाटा रैम मैमोरी में सेव हो जाता है। इसे ही कैशे मैमोरी कहते हैं। यह डाटा फोन के उपयोग के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग और एप्लिकेशन के उपयोग से आता है। अक्सर कुछ टाइप करते ही पुरानी साइट्स की जानकारी आ जाती है जिसे आपने पहले ब्राउज किया था। यह सब कैशे मैमोरी में सेव होता है। यह डाटा एक समय इतना ज्यादा हो जाता है कि फोन को धीमा करना शुरू कर देता है। Also Read - Xiaomi Redmi K40 और Redmi K40 Pro भारत में Mi 11X और Mi 11X Pro के नाम से किए जा सकते हैं लॉन्च
फोटो साभार: gadgetsloud.com
क्या है एप्स डाटा
जब आप किसी एप्स का उपयोग करते हैं तो उसमें उपयोग होने वाला डाटा इमेज, टेक्स्ट या अकाउंट आदि आपके फोन सेव हो जाता है। एप्लिकेशन उपयोग के साथ ही उससे सम्बंधित डाटा भी सेव होता रहता है। यह डाटा एक समय इतना हैवी हो जाता है है कि इससे फोन की गति धीमी होती है और एप ओपेन होने में काफी समय लगता है। वहीं एप डाटा क्लियर करने पर वह एप बिल्कुल नए जैसा हो जाता है।
एप क्लियर कैशे के कुछ साधारण स्टेप
फोटो साभार: androidpit.com
स्टेप 1. अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2. वहां आपको एप्स का आॅप्शन मिलेगा।
स्टेप 3. एप्स आॅप्शन पर क्लिक कर उसे ओपेन करें।
स्टेप 4. जिसके बाद आपके सामने फोन में उपलब्ध सभी एप्स की लिस्ट ओपेन होगी।
स्टेप 5. उसमें से उस एप को चुनें, जिसमें आपको कैश क्लियर करना है।
स्टेप 6. उसे ओपेन करते ही आपको क्लियर कैशे का आॅप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही उस एप का कैशे क्लियर हो जाएगा।
क्लियर डाटा करने के लिए कुछ स्टेप
फोटो साभार: tomsguide.com
स्टेप 1. फोन की सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2. सेटिंग में दिए गए एप्स को ओपेन करें और उसमें से उस एप्स का चयन करें जिसका आपको डाटा क्लियर करना है।
स्टेप 3. एप ओपेन ही आपके सामने क्लियर डाटा का आॅप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4. उस पर क्लिक करते ही उस एप का सारा डाटा डिलिट हो जाएगा और आपको 0.00बी डाटा दिखाएगा।
(क्लियर डाटा पर क्लिक करते ही एक मैसेज बॉक्स ओपेन होगा जिसमें लिखा होगा कि ओके क्लिक करते ही सारा डाटा डिलिट हो जाएगा। जिसमें सेटिंग्स, अकाउंट्स और डाटाबेस शामिल हैं।)
क्लियर डाटा और क्लियर कैशे के फायदे
क्लियर डाटा और क्लियर कैशे के करने के बाद आपको अपने फोन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
1. फोन की मैमोरी खाली होगी।
2. फोन में काफी स्पेस मिलेगा जिसे आप और जरूरी डाटा सेव करने में उपयोग कर सकते हैं।
3. आपके फोन में होने वाली हैंगिंग की समस्या से निजात मिलेगा।
4. यदि फोन धीमा कार्य कर रहा है और उसकी स्पीड पहले से बेहतर हो जाएगी।