Google Drive का यूज आजकल ज्यादातर लोग करते हैं। मोबाइल फोन का स्टोरेज बचाने और अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए लोग गूगल ड्राइव का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इसके अलावा भी अन्य चीजों के लिए यह काफी उपयोगी है। Google Drive एक से एक अच्छे फीचर्स ऑफर करता है। इसमें एक और बहुत ही उपयोगी फीचर मिलता है, जो यूजर्स को डॉक्यूमेंट कनवर्ट करने की सुविधा देता है। इसके जरिए यूजर आसानी से PDF या फिर फोटो को टेक्स्ट में बदल सकते हैं। Google Drive यूजर्स को एक ऐसा तरीका देता है, जो यूजर्स को फोटो से टेक्स्ट निकालने में मदद करता है। अगर आप भी किसी डॉक्यूमेंट या फोटो को टेक्स्ट में बदलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां पर इसका प्रोसेस दिया गया है। Also Read - 20 अप्रैल से बदल जाएगा Google Docs इस्तेमाल करने का अंदाज, आ रहा 'गजब' का फीचर
Google Drive से PDF को टेक्स्ट में बदलने का तरीका
डॉक्यूमेंट या फोटो को टेक्स्ट में कन्वर्ट करने का तरीका जानने से पहले लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यूजर्स Google Drive के इस फीचर की मदद से .JPEG, .PNG, .GIF और PDF फाइल को कन्वर्ट कर सकते हैं। फाइल का साइज 2MB या इससे कम होना चाहिए। टेक्स्ट का पिक्सल 10 होना चाहिए। अच्छे रिजल्ट के लिए लोगों को अच्छे फॉन्ट साइज पर ध्यान देना होगा। किसी भी PDF या फोटो को टेक्स्ट में बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करना होगा। Also Read - स्मार्टफोन का स्टोरेज हो गया है फुल? इस तरह आसानी से Google Drive पर अपलोड करें फाइल
- इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर जाकर drive.google.com ओपन करें।
- अब उस PDF फाइल या फोटो पर क्लिक करें, जिसे टेक्स्ट में बदलना चाहते हैं।
- ऐसा करते ही आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमें से Open With पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद Google Docs के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें।
- आपने जो फोटो सिलेक्ट की है, वह अब Google Docs में कन्वर्ट हो जाएगी।
हालांकि, हो सकता है कि टेक्स्ट के फॉर्मेट में कुछ दिक्कत आ सकती हैं। आपको लिस्ट, टेबल और कॉलम जैसी चीजें सही नहीं दिखाई दें। Also Read - Gmail के बाद Google Drive के लिए भी रोल आउट हुआ Search Chips फीचर, फाइल ढूढ़ंना होगा आसान