हर कोई नहीं चाहता कि कोई उसका व्हाट्सएप फोटो या वीडियो देखे। इसलिए कोई अपने व्हाट्सएप को अनलॉक करके रखता है तो कोई फोटो देखने के बाद इसे डिलीट कर देता है। परंतु कई ऐसे उपाए हैं जिनके माध्मय से आप व्हाट्सएप फोटो को बगैर पासवर्ड लॉक के भी छुपा सकते हैं। आगे हमने एंडरॉयड फोन में गैलरी से व्हाट्सएप फोटो छुपाने का ऐसा ही एक आसान तरीका सुझाया है। Also Read - WhatsApp Republic day 2021 stickers: वॉट्सऐप स्टिकर्स से दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, यहां जानें आसान तरीका
वैसे तो व्हाट्सएप में ढेर सारे फीचर्स पहले से उपलब्ध हैं लेकिन फोटो हाइड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का सहारा लेना होगा। आप अपने एंडरॉयड फोन के लिए ईएस फाइल एक्सप्लोरर को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके माध्यम से व्हाट्सएप फोटो को मोबाइल गैलरी से छुपाया जा सकता है। इससे एंडरॉयड फोन की गैलरी में कैमरे या ब्लूटूथ से लिए गए फोटो तो दिखाई देंगे लेकिन व्हाट्सएप से डाउनलोड फोटो नजर नहीं आएंगे। Also Read - WhatsApp New Year 2021 stickers: वॉट्सऐप स्टिकर्स से विश करें Happy New Year, जानें स्टेप-बाय-स्टेप डीटेल
व्हाट्सएप फोटो को मोबाइल गैलरी से छुपाने के लिए Also Read - WhatsApp Tips and Tricks: व्हाट्सएप की ये 5 ट्रिक्स शायद ही जानते होंगे आप, बिना ब्लू टिक पढ़ सकते हैं मैसेज
जानें कैसे करें डेस्कटॉप पर आॅफलाइन में जीमेल का उपयोग
स्टेप 1: सबसे पहले ईएस फाइल एक्सप्लोरर एप्लिकेशन को अपने एंडरॉयड फोन में इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: फाइल इंस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपेन करें और एसडी कार्ड में जाएं। यदि फोन में एसडी कार्ड नहीं है तो सीधा फाइल एक्सप्लोरर में जाएं।
स्टेप 3: यहां आपको ढेर सारे विकल्प मिलेंगे जिसमें व्हाट्सएप फोल्डर का चुनाव करना है।
स्टेप 4: वहाट्सएप फोल्डर में मीडिया फोल्डर का विकल्प दिखाई देगा आप उसका चुनाव करें।
स्टेप 5: यहां व्हाट्सएप इमेज में जाएं।
जानें कैसे करें कंप्यूटर और एंडरॉयड फोन में किसी वेबसाइट को ब्लॉक
स्टेप 6: इस फोल्डर में आपको व्हाट्सएप में डाउनलोड सभी फोटो दिखाई देंगे।
स्टेप 7: यहां आपको एक नया फोल्डर बनाना है। नया फोल्डर बनाने के लिए आपको दाईं ओर उपर में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना है। यहां न्यू का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करें। इसके साथ ही नया फाइल/फोल्डर का आॅप्शन मिलेगा।
स्टेप 8: आप फाइल पर क्लिक करें। नए फाइल का नाम मांगा जाएगा और आपको .नोमीडिया (.nomedia) करना है। इसे ओके करते ही आपका काम हो गया।
स्टेप 9: अब आप अपने एंडरॉयड फोन की गैलरी में जाएंगे तो व्हाट्सएप फोटो दिखाई नहीं देंगे। यदि इसके बाद भी दिखाई देता है तो आप फोन की सेटिंग में जाकर एप में जाएं। वहां से आॅल एप में जाकर गैलरी से कैशे मैमोरी को क्लिन करे दें। इससे आपकी गैलेरी से व्हाट्सएप फाइल गायब हो जाएगा।
यदि आप अपने वीडियो फाइल को भी हाइड करना चाहते हैं तो भी यही तरीका अपनाना होगा। व्हाट्सएप वीडियो के फोल्डर में .नोमीडिया फाइल को बना दें।
एंडरॉयड फोन में एप इंस्टाल में हो रही है समस्या, जानें 10 समाधान
कैसे लाएं फोटो को वापस
यदि आप अपने व्हाट्सएप फोटो को गैलेरी में वापस चाहते हैं तो उसका भी तरीका है। बस आपको उस .नोमीडिया फाइल को डीलीट कर देना है।
जैसा कि मालूम है .नोमीडिया फाइल फाइल एक्सप्लोरर में व्हाट्सएप फोल्डर के अंदर मीडिया और फिर व्हाट्सएप इमेज में मिलेगा। वहां से इस फाइल को डिलीट कर दें। यदि इसके बाद भी व्हाट्सएप फोटो नहीं दिखाई दे रहा है तो सेटिंग में जाकर, एप का चुनाव करें और वहां से आॅल टैब में जाएं। यहां गैलरी का चुनाव कर कैशे मैमोरी को क्लिन कर दें। व्हाट्सएप के सभी फोटो पुन: गैलेरी में दिखाई देंगे।
ध्यान रहे कि .नोमीडिया (.nomedia) फाइल हिडेन फाइल होता है। ऐसे में आपको यह दिखाई नहीं देगा। इसलिए सबसे पहले अपने फाइल एक्सप्लोरर से शो हिडेन फाइल के विकल्प को आॅन कर दें। तभी वह दिखाई देगा और उसे डिलीट कर दें।