WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा के बाद यूजर्स का रुझान Telegram और Signal जैसे ऐप्स की तरफ बढ़ा है। हजारों की संख्या में यूजर्स WhatsApp के इन वैकल्पिक ऐप्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। WhatsApp के कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो कई सालों से इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की वजह से वे Telegram इस्तेमाल करने लगे हैं। Also Read - How To Use WhatsApp Mute Video: व्हाट्सऐप में आया कमाल का वीडियो फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
कई यूजर्स जरूरी और निजी चैट कन्वर्सेशन के WhatsApp में होने की वजह से Telegram जैसे अल्टर्नेटिव ऐप में मूव नहीं कर रहे हैं। ऐसे में Telegram ऐप में नया फीचर जोड़ा गया है जिसके जरिए आप WhatsApp चैट को टेलिग्राम में इंपोर्ट कर सकते हैं। हम आपको इस नए फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस नए फीचर के जरिए WhatsApp के अलावा Line, Kakao Talk जैसे चैटिंग ऐप्स के कन्वर्सेशन को भी टेलिग्राम में इंपोर्ट किया जा सकता है। Also Read - Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates साथ में क्यों नहीं रखते हैं Apple iPhone? जानें
फॉलो करें ये स्टेप्स
Telegram का यह नया फीचर फिलहाल iOS यूजर के लिए रोल आउट किया गया है। iOS यूजर के लिए यह फीचर Telegram Version 7.4 में उपलब्ध है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में WhatsApp और Telegram का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है। आइए, जानते हैं WhatsApp चैट को Telegram में कैसे इंपोर्ट किया जाएगा। Also Read - Telegram मेंं जुड़े WhatsApp वाले कई फीचर्स, चैटिंग (Chatting) का बदलेगा अंदाज
– सबसे पहले WhatsApp में उस चैट को ओपन करें जिसे आप Telegram में इंपोर्ट करना चाहते हैं।
– इसके बाद आप कॉन्टैक्ट इंफो (Contact info) मैन्यू में “Export chat” पर टैप करें।
– यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे- “Attach Media” यानी मीडिया फाइल्स के साथ और “Without Media” यानी मीडिया फाइल्स के बिना। इनमें के जो भी ऑप्शन आप चुनना चाहते हैं उसे चुन लें।
– यहां आपको iOS शेयर शीट में से Telegram को चुनना होगा।
– इस तरह से यूजर्स अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट में से किसी चैट को सेलेक्ट करके उसे Telegram में इंपोर्ट (Import) कर सकते हैं।
– ऊपर के सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद “Import” पर टैप करें। इस तरह से आपके WhatsApp कॉन्टैक्ट के चैट Telegram में दिखने लगेंगे।