How to link your IRCTC account with your Aadhaar Card: भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्री को बड़ी रहात दे दी है। रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव हुआ है। इसके तहत अब लोग एक महीने में 24 ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। पहले लोगों के पास केवल 12 ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा थी। लोग IRCTC ऐप और वेबसाइट पर जाकर अब एक महीने के दौरान कुल 24 ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - How to check and add trending Hashtags on Instagram: इस तरह सर्च करें ट्रेंडिंग हैशटैग, बहुत आसान है तरीका
एक महीने में ये लोग बुक कर पाएंगे 24 टिकट
सोमवार यानी 6 जून, 2022 को भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि उसने ऑनलाइन टिकट बुक करने की संख्या को दोगुना कर दिया है। रेलवे ने कहा कि पहले एक यूजर को एक IRCTC आईडी से एक महीने में 12 टिकट बुक करने की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब एक यूजर 24 टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। Also Read - How to add music to your Instagram Story: इस तरह आसानी से ऐड करें म्यूजिक, स्टोरी को बनाएं मजेदार
हालांकि, इसके लिए उन्हें अपनी IRCTC यूजर आईडी को अपने Aadhaar Card से लिंक करना होगा। ऐसे लोगो ही एक महीने में 24 टिकट बुक कर पाएंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अगर अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं। पूरा तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - How to Create Labels in Gmail: बहुत आसान है तरीका, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
Aadhaar Card को IRCTC अकाउंट से ऐसे करें लिंक
- इसके लिए सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अपने अकाउंट से लॉग इन करें।
- इसके बाद होम पेज पर My Account पर क्लिक करें।
- फिर Link your Aadhaar पर क्लिक कर दें।
- अब अपना नाम, आधार कार्ड नंबर और आईडी जैसी डिटेल दर्ज करें।
- चैट बॉक्स में जाकर Send OTP पर क्लिक कर दें।
- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा। KYC पूरा होने पर आपका आधार कार्ड
- IRCTC अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर कन्फर्मेशन लिंक आएगा। अब आपको IRCTC बेवसाइट से लॉग आउट करके लॉग इन करना होगा।
अपने आधार और KYC स्टेटस की जांच करने के लिए IRCTC वेबसाइट पर जाकर My Account ऑप्शन सिलेक्ट करें। फिर Link Your Aadhaar पर क्लिक कर सकते हैं।