अगर आप आईफोन यूजर और इंस्टाग्राम प्रेमी हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। क्या आपको बता है कि आपके आईफोन में इंस्टाग्राम ऐप वाला एक बेहद खास फीचर है, जिसके लिए आपको इंस्टाग्राम ऐप की कोई जरूरत भी नहीं है। हमारे फोन में ऐसे बहुत सारे फीचर्स होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स को पता नहीं होता है। हम ऐसे ही एक फीचर की बात करने जा रहे हैं, जो कि होता तो आईफोन में है लेकिन काम इंस्टाग्राम वाला करता है। Also Read - How to Block Spam Call on iPhone: चुटकियों में मिलेगा स्पैम कॉल से छुटकारा, जानें कैसे
अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो आपने Boomerang feature का यूज तो जरूर किया होगा। Instagram का यह फीचर बड़ा मजेदार है, जो ऐप के इन-बिल्ट कैमरा से आपकी फोटो को एनिमिटेड बना देता है, जो आगे और पीछे की तरफ लगातार बाउंस होते रहता है। इंस्टाग्राम ने 2015 में Boomerang video के लिए खास तौर पर एक ऐप लॉन्च किया था लेकिन 2020 में कंपनी ने इंस्टाग्राम ऐप के अंदर ही इस शानदार फोटो फीचर को शामिल कर लिया। Also Read - How to change email id on Instagram: बहुत आसान है तरीका, चुटकियों में बदलें आईडी
iPhone में मौजूद Boomerang feature
अब मजे की बात ये है कि आईफोन यूजर्स को Boomerang feature बनाने के लिए इंस्टाग्राम खोलने की कोई जरूरत नहीं है। आईफोन के डिफॉल्ट कैमरा से भी आप Boomerang video बना सकते हैं। आइए हम आपको स्टेपवाइज बताते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको iOS का लेटेस्ट वर्जन यूज करना होगा। अगर आपके आईफोन का ओएस अपडेट नहीं है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। Also Read - How to get Blue tick on Instagram: इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके पाएं ब्लू टिक
आईफोन में कैसे बनाएं Boomerang video?
स्टेप 1: Settings में जाएं > General में जाएं > Software Update का नोटिफिकेशन चेक करें और उसे अपडेट कर दें।
स्टेप 2: अब अपना iPhone camera खोलें और Live Photo पर टैप करें।
स्टेप 3: टॉप-राइट पर एक सर्किल बनेगा। उसके ऑफ होने के बाद उसके बीच में एक लाइन आएगी। आप ध्यान रखें कि उस सर्किल में कोई लाइन ना हो।
स्टेप 4: आप आप जिस भी चीज का फोटो लेना चाहते हैं, उसे क्लिक कर लीजिए।
स्टेप 5: अब अपने Photos app में जाएं और इमेज खोलें।
स्टेप 6: टॉप-लेफ्ट में आपको टेक्स्ट के छोटे पीस दिखाई देंगे, जिसे “Live”कहते हैं, आप उसे क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 7: अब आप चार अलग-अलग ऑप्शन्स में से कुछ क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप 8: आपको सबसे नीचे वाला ऑप्शन Bounce को सिलेक्ट करना है।
स्टेप 9: यही ऑप्शन आपके आईफोन की फोटो को Boomerang-style फोटो बना देगा।
इस तरह से आप अपने आईफोन में ही Boomerang video बनाकर उसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।