Covid Vaccination for Children: आज यानी 16 मार्च से 12 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चे अब कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा सकेंगे। इसके साथ ही 60 साल से ज्यादा वाले लोगों को Precaution Doses भी लगना आज से शुरू हो गई है। 12 साल या उससे ज्यादा आयु वाले बच्चे CoWIN पोर्टल पर जाकर Corona Vaccine के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। अगर आपके घर में भी इस आयु के बच्चे हैं तो कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर करने प्रोसेस नीचे से जानें। Also Read - Spotify Controversy: एक Podcast की वजह से लाखों करोड़ का नुकसान, जानें पूरा मामला
How to Register For Children Covid-19 Vaccination? Also Read - अब स्मार्टफोन के कैमरे से होगा Covid-19 टेस्ट? वैज्ञानिकों ने ढूंढा नया तरीका
बता दें कि अब तक 15 से 18 साल तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण हो चुका है। 12-14 साल तक के बच्चों को हैदराबाद के Biological Evans द्नारा बनाई गई वैक्सीन दी जाएगी। वहीं, 15-18 साल तक के बच्चों को भारत बायोटेक की वैक्सीन दी गई थी। केंद्रीय मंत्री Mansukh Mandaviya ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बच्चों के कोरोना वैकेसीनेशन की जानकारी शेयर की है। बच्चों को Corona Vaccine लगवाने के लिए उनके अभीभावकों को नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। Also Read - रिकॉर्ड वैक्सीनेशन की खुशी में Jio, Airtel, Vi फ्री में दे रहे हैं 3 महीने का रिचार्ज? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।
मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 14, 2022
ऐसे करें रजिस्टर
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले CoWIN पोर्टल पर जाएं।
- अब राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे Register/Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करें। लॉग इन करने के लिए आपके नंबर पर एक OTP आएगा।
- वह डालकर अपने बच्चे को Co-WIN पोर्टल पर रजिस्टर करें। अगर आप वही मोबाइल नंबर का यूज कर रहे हैं, जिससे आपने अपने लिए रजिस्टर किया था तो Add Member के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब साधारण जानकारी जैसे फोटो आईडी, फोटो आईडी नंबर, नाम, लिंग और जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
- फिर Register पर क्लिक कर दें।
- अब अपनी सुविधा के अनुसार तारीख और समय चुनें। फिर Confirm पर क्लिक करके स्लॉट बुक कर लें।
इस तरह आप आसानी से अपने बच्चों के लिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर कर पाएंगे।