Instagram फोटो शेयरिंग करने के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। इस सोशल मीडिया ऐप के ग्लोबली करोड़ों यूजर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म को स्मार्टफोन के अलावा डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि हम Instagram पर फोटोज स्क्रॉल कर रहे होते हैं और हमें कोई फोटो पसंद आ जाती है और हम उस फोटो को अपने लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर में डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पाते हैं। Also Read - Instagram में आ रहा नया फीचर, पोस्ट Like काउंट को छिपा सकेंगे यूजर्स
इंस्टाग्राम पर राइट क्लिक करके फोटो को डेस्कटॉप पर सेव नहीं किया जा सकता है। इसके लिए आपको हम आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप Instagram के किसी भी फोटो को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में सेव कर सकेंगे। Also Read - TikTok हुआ दुनियाभर में सबसे ज्यादा इंस्टॉल, मार्च में पिछड़ गए WhatsApp, Facebook, Instagram और Messenger
इस तरह Save करें Instagram फोटो
सबसे पहले Google Chrome या अन्य किसी वेब ब्राउजर में जाएं और Instagram में लॉग-इन करें। Also Read - Instagram Photos को अपने Smartphone की गैलरी में कैसे करें सेव? जानें आसान तरीका
लॉग-इन करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल के होम पेज पर जाएं। होम पेज पर जाने के बाद आप जिस फोटो को सेव करना चाहते हैं उस पर जाएं।
वहां आपको ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा और पोस्ट के ऑप्शन में जाना होगा।
यहां पर आप राइट क्लिक करके view page source ऑप्शन को देखें। इसके लिए आप एक साथ Ctrl+U बटन को भी प्रेश कर सकते हैं।
इसके बाद Ctrl+F बटन दबाकर .jpg टाइप करके सर्च करें।
सर्च करने के बाद पहले लिंक पर जाएं और कॉपी कर लें।
लिंक कॉपी करने के बाद ब्राउजर में नया टैब ओपन करें और कॉपी किए गए लिंक को पेस्ट कर दें।
लिंक पेस्ट करने के बाद नए ब्राउजर में इमेज ओपन हो जाएगा। इमेज ओपन होने के बाद आपको राइट क्लिक करना होगा।
राइट क्लिक करने के बाद आपको इमेज सेव करने का ऑप्शन मिलेगा। इमेज सेव करने के बाद यह आपके डाउनलोड सेक्शन में मिलेगा।
डाउनलोड सेक्शन में जाने के बाद आप डाउनलोड किए गए इमेज को देख सकेंगे।
इस बात का ध्यान रखें कि अगर किसी की प्रोफाइल में प्राइवेसी सेटिंग ऑन होगी तो उस प्रोफाइल पर दिखने वाली फोटो को आप डाउनलोड और सेव नहीं कर सकेंगे। ये टिप्स केवल पब्लिक प्रोफाइल के फोटोज को डाउनलोड करने के लिए इस्तेमला किया जा सकता है।