WhatsApp दुनियभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नए नए फीचर जोड़ता रहता है। यही कारण है कि यह मैसेजिंग ऐप यूजर्स के बीच में काफी लोकप्रिय है। व्हाट्सऐप ने हाल में Disappearing Messages फीचर को शामिल किया है। इस फीचर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। व्हाट्सऐप काफी समय से इस फीचर को टेस्ट कर रहा था। अब इसे सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि WhatsApp Disappearing Messages फीचर क्या है और इसे आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? Also Read - WhatsApp यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा कॉलिंग का मजा, जानिए कैसे काम करेगा नया फीचर
क्या है Disappearing Messages फीचर
इसके नाम से पता चलता है कि इस फीचर को ऑन कर भेजे गए मैसेज कुछ समय बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएंगे। WhatsApp पर आया नया Disappearing Messages फीचर किसी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पहली बार नहीं दिया गया है। इंक्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स Telegram और Signal पर यह फीचर पहले से मौजूद है। Also Read - WhatsApp Web Calling Feature: अब कम्प्यूटर से कर सकेंगे कॉल, आ गया व्हाट्सऐप का खास फीचर
कैसे इस्तेमाल करें Disappearing Messages फीचर
Step 1: Disappearing Messages फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे इनेबल करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको चैट खोलनी होगी। Also Read - WhatsApp पर iOS और Android यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर, iPad के लिए लॉन्च होगा अलग ऐप
Step 2: चैट खोलने के बाद आपको कॉन्टैक्ट नेम पर क्लिक करना होगा। यहां आपको Disappearing Messages दिखाई देगा।
Step 3: यहां आपको CONTINUE पर क्लिक कर ऑन बटन पर क्लिक करना होगा।
Disappearing Messages फीचर एक्टिव होने के बाद मैसेज 7 दिन में अपने आप डिलीट हो जाएंगे। आपने जिस कॉन्टेक्ट के लिए इस फीचर को ऑन किया होगा उनके प्रोफाइल फोटो पर आपको एक टाइमर जैसा आइकन दिखाई देगा। किसी ग्रुप पर यह फीचर एडमिन को दिखाई देगा। ग्रुप चैट में इस फीचर को इनेबल और डिसेबल करने का अधिकार सिर्फ ग्रुप एडमिन के पास होगा। Disappearing Messages फीचर को बंद करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट चैट जा कर डिसेबल करना होगा, जैसे आपने इसे इनेबल किया था।