WhatsApp पर जल्द ही नया फीचर डिसअपीयरिंग मैसेज का फीचर आने वाला है। हाल में पब्लिश हुए एक FAQ पेज से यह पता चल रहा है। इस फीचर को पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में स्पॉट किया गया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स के मैसेज चैट से अपने आप 7 दिनों बाद डिसअपीयर हो जाएंगे। व्हाट्सएप (WhatsApp) इस फीचर को व्यक्तिगत चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए जारी करेगी। हालांकि यह फीचर फॉर्वर्डेड मैसेज के लिए काम नहीं करेगा। हालांकि व्हाट्सएप यूजर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज से कंटेंट कॉपी करने और सेव करने से नहीं रोकेगा। Also Read - How To Use WhatsApp Mute Video: व्हाट्सऐप में आया कमाल का वीडियो फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
FAQ पेज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप का डिसअपीयरिंग मैसेज 7 दिनों के लिए होगा। यूजर्स के पास इस विकल्प में बदलाव करने का विकल्प नहीं होगा, जैसा टेलीग्राम में दिया जाता है। यह फीचर पिछले साल सामने आए शुरुआती वर्जन से भी अलग होगा, जिसे व्हाट्सएप एंड्रॉयड पब्लिक बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया था। उस वर्जन में एक स्पेसिफिक टाइम के बाद मैसेज को डिसअपीयर करने का विकल्प मौजूद था। Also Read - Telegram मेंं जुड़े WhatsApp वाले कई फीचर्स, चैटिंग (Chatting) का बदलेगा अंदाज
WhatsApp ने बताई डिटेल्स
व्हाट्सएप (WhatsApp) ने बताया है कि यह फीचर पहले भेजे गए या प्राप्त किए गए मैसेज को प्रभावित नहीं करेगा। इसके अतिरिक्त यदि यूजर्स को 7 दिनों तक व्हाट्सएप को ओपन नहीं करते हैं और मैसेज नहीं पढ़ते हैं तो इसका प्रीव्यू नोटिफिकेशन में मौजूद रहेगा। हालांकि 7 दिनों के बाद यह मैसेज चैट में उपलब्ध नहीं होगा। यद्यपि व्हाट्सएप इस फीचर के जरिए मैसेज में सेल्फ डिस्ट्रक्शन का फीचर जोड़ रही है, लेकिन बावजूद इसके यह मैसेज फॉर्वर्डेड चैट के रूप में नजर आएगा। Also Read - New IT Rule 2021: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, सरकार ने बनाए सख्त नियम
कंपने FAQ पेज पर बताया है कि यदि कोई यूजर एक डिसअपीयरिंग मैसेज को किसी दूसरे चैट में फॉर्वर्ड करता है और उसने अपने चैट में डिसअपीयरिंग मैसेज का फीचर ऑफ कर रखा है तो यह मैसेज फॉर्वर्डेड चैट में डिसअपीयर नहीं होगा। यानी वहां यह मैसेज नजर आएगा। व्हाट्सएप ने बताया है कि यह फीचर उसके बैकअप का हिस्सा होगा, लेकिन यदि कोई यूजर बैकअप से रिस्टोर करता है तो यह डिलीट हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त यदि आप किसी यूजर को यह मैसेज भेजते हैं तो आप इसे किसी अन्य को फॉर्वर्ड कर सकते हैं या इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
कैसे काम करता है यह फीचर
व्हाट्सएप द्वारा इस फीचर को जारी करने के बाद यूजर्स इसे मैन्युअली ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए जानते हैं इन यूजर्स कैसे इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं…
- सबसे पहले यूजर्स को किसी कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करना होगा, जिसके लिए आप इस फीचर को ऑन या ऑफ करना चाहते हैं।
- यहां आपको Disappearing Messages का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद Continue का प्रॉम्प्ट आ सकता है। Continue पर क्लिक करें।
- यहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑन या ऑफ पर क्लिक कर सकते हैं।
किसी ग्रुप चैट में भी इस फीचर को ऑन या ऑफ करने के लिए यूजर्स को इसी प्रक्रिया के तहत जाना होगा। हालांकि यह फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है। कंपनी जल्द ही इस फीचर को जारी कर सकती है।