IPL 2021 का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन 9 अप्रैल को शुरू हो रहा है। इस T20 क्रिकेट लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और देश भर में 6 अलग-अलग जगहों पर मैच खेले जाएंगे। आप न सिर्फ अपने TV, बल्कि अपने स्मार्टफोन पर भी आईपीएल मैच का लाइव मजा ले सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनके माध्यम से आप घर बैठे IPL 2021 मैच को लाइव देख सकते हैं। Also Read - Jio, Airtel, Vi, BSNL के 500 रुपये से कम के इन प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, फ्री में देखें IPL 2021 के सभी मैच
How to watch IPL 2021 live online in India
BCCI ने देश में IPL 2021 की लाइवस्ट्रीमिंग के लिए इस बार भी Disney + Hotstar के साथ साझेदारी की है। इसका मतलब आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेकर आईपीएल के मैच लाइव देख सकते हैं। इसका सब्सक्रिप्शन दो कैटेगरी- VIP और Premium में मिलता है। आप 399 रुपये में एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। अगर Disney+ Hotstar Premium का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए हर महीने 299 रुपये या फिर साल भर के लिए 1,499 रुपये देने होंगे। VIP के मुकाबले Premium के सब्सक्रिप्शन में ज्यादा फायदे मिलते हैं। Also Read - फोन में स्लो इंटरनेट स्पीड की वजह से नहीं देख पा रहे हैं IPL 2021? अपनाएं ये तरीके
क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मिलेगा डिस्काउंट
क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन 399 रुपये की बजाय 365 रुपये में ही उपलब्ध है। Also Read - IPL 2021 live streaming: Jio के खास प्रीपेड प्लान, मोबाइल पर फ्री में लाइव देख सकते हैं आईपीएल मैच
टेलिकॉम कंपनियां भी देती हैं सब्सक्रिप्शन
अगर आप Airtel, Vi (Vodafone Idea) या Jio यूजर हैं, तो फ्री में Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। ये तीनों कंपनियां अपने कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ साल भर के लिए कॉम्प्लिमेंट्री Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन देती हैं, जिससे आप अपने स्मार्टफोन पर ही आईपीएल मैच का लाइव मजा ले सकते हैं।
टीवी पर भी देख सकते हैं IPL 2021 के मैच
TV पर IPL 2021 मैच देखना चाह रहे हैं, तो Star Sports Network के चैनल्स पर देख सकते हैं। इनमें Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3 और Star Sports 3 HD TV चैनल शामिल हैं। इनके अलावा Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports Tamil, Star Sports Telugu, Star Sports Kannada और Star Sports Bangla जैसे रीजनल चैनल पर भी IPL 2021 live देख सकते हैं।
IPL 2021 का पहला मैच कब?
Indian Premier League 2021 का पहला मैच 9 अप्रैल को शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा। पहला मुकाबला Mumbai Indians (MI) और Royal Challengers Bangalore (RCB) के बीच खेला जाएगा।