भारतीय क्रिकेट लवर्स को आज काफी दिनों के बाद इंटरनेशनल भारत का इंटरनेशनल मैच देखने को मिलेगा। पिछले करीब 2 महीनों से भारत में आईपीएल मैच हो रहे थे और भारत के सभी प्लेयर्स उसी टूर्नामेंट में व्यस्त थे। भारतीय टीम आज से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। Also Read - Airtel ने यूजर्स को किया निराश! कई रिचार्ज प्लान से हटाया यह 'स्पेशल' बेनिफिट
भारत साउथ अफ्रीका का पहला टी-20 मैच आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच को देखने के लिए यूजर्स टीवी पर स्टार नेटवर्क के चैनल्स पर जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप मोबाइल पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आपको Disney+ Hotstar का यूज करना होगा। Also Read - Jio का यह सस्ता रिचार्ज हुआ महंगा, अब 150 रुपये ज्यादा चुकानी होगी कीमत
कैसे देखें आज का मैच
अगर आपके पास Disney+ Hotstar का सबस्क्रिप्शन नहीं है तो उसे खरीदना होगा। Disney+ Hotstar तीन तरह के सब्सक्रिप्शन अपने यूजर्स को मुहैया कराता है। इनमें मोबाइल, सुपर और प्रीमियम प्लान्स शामिल हैं। इन प्लान्स की कीमत 299 रुपये से शुरू होती है। Disney+ Hotstar का पहला प्लान 299 रुपये , दूसरा प्लान 499 रुपये, तीसरा प्लान 899 रुपये और प्रीमियम प्लान 1499 रुपये का आता है। Also Read - BSNL सिर्फ 22 रुपये में देता है 90 दिनों की वैलिडिटी, Jio-Airtel-Vi के प्लान फिर हुए फेल
इसके अलावा अगर आप Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन डायरेक्ट नहीं खरीदना चाहते तो आप अपने टेलीकॉम कंपनी का वो प्लान खरीद सकते हैं, जिसमें Disney+ Hotstar ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। Airtel, जियो समेत तमाम कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मुहैया कराती है, लेकिन उसके लिए यूजर्स उनका कोई स्पेसिफिक प्लान खरीदना पड़ता है।
टेलीकॉम कंपनियां फ्री में देती है सब्सक्रिप्शन
Jio के प्रीपेड यूजर्स के लिए 151 रुपये, 401 रुपये, 499 रुपये, 799 रुपये,1066 रुपये, 1499 रुपये, 3119 रुपये और 4199 रुपये के प्लान Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।
Airtel के प्रीपेड यूजर्स के लिए 599 रुपये, 8389 रुपये, और 3359 रुपये, समेत कई प्लान Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।
Vi के प्रीपेड यूजर्स के लिए 901 रुपये और 601 रुपये समेत कई प्लान्स Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।
Broadband कनेक्शन वाले यूजर्स के लिए Jio Fiber, Airtel Xtream समेत कई अन्य वाई-फाई कनेक्शन्स के प्लान्स में भी Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं।
Flipkart Supercoins: अगर आपके पास फ्लिपकार्ट सुपरक्वाइंस है तो भी आप Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास कम से कम 499 सुपरक्वाइंस होने चाहिए। वहीं अगर आपके पास 899 या 1499 सुपरक्वाइंस होंगे तो आप Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं।