IPL 2020 (इंडियन प्रीमियर लीग) की शुरुआत हो चुकी है। भारत में क्रिकेट का कितना क्रेज है इसे बताने की जरूरत नहीं है। कोरोनावायरस की वजह से इस बार IPL (How To watch Indian premier league 2020 in Mobile, laptop) का आयोजन UAE में किया जा रहा है। साथ ही, दर्शक इस बार मैदान में नहीं केवल टीवी और अपने स्मार्टफोन्स (Indian premier league 2020 watch online) में ही इस फटाफट क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं। IPL 2020 को Star Sports 1 चैनल और Disney+ Hotstar ऐप के जरिए देखा जा सकता है। Also Read - Tata Sky ने अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए फ्री की यह सर्विस, जानिए पूरी डिटेल्स
पिछले साल NTO के लागू हो जाने के बाद से अब सब्सक्राइबर्स केवल उन पेड चैनल्स के लिए ही पैसे खर्च करेंगे जो वो देखना चाहते हैं। जिन चैनल्स को वो नहीं देखते हैं, उनके लिए केबल या DTH ऑपरेटर्स उनसे चार्ज नहीं कर सकते हैं। TRAI ने इसके लिए Al-a-carte के जरिए अपने पसंदीदा चैनल्स मंथली पैक्स में ऐड कर सकते हैं। जिन Tata Sky यूजर्स के पैक में Star Sports 1 चैनल का सबस्क्रिप्शन नहीं है वो इसे किस तरह से जोड़ सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं। Also Read - IND vs AUS 1st ODI Live Streaming today Full Fledge details : कहां, कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
इस तरह से जोड़ें Star Sports 1 HD या SD चैनल
Tata Sky के नेटवर्स पर 600 से ज्यादा चैनल्स उपलब्ध हैं, जिनमें HD और SD चैनल्स शामिल हैं। सबसे पहले यूजर्स को tatasky.com/wps/portal पर जाना होगा। इसके बाद एग्जिस्टिंग कस्टमर्स पर क्लिक करके आपको “Select packs” पर क्लिक करना होगा। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद आपको OTP (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करने के बाद आप अगले पेज पर जाएंगे। Also Read - Tata Sky Binge+ और Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स पर मिल रहा है 400 रुपये तक डिस्काउंट, जानें ऑफर
OTP दर्ज करने के बाद आप अपने अकाउंट पर लॉग-इन कर सकेंगे। इसके बाद आपको दो ऑप्शन्स दिखाई देंगे, जिनमें बैलेंस और चार्जेज और रिचार्ज योर अकाउंट शामिल हैं। इसके दाहिनी और आपको “Your Pack” दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक या टैप करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंचेंगे।
अगले पेज पर आपको चैनल जोड़ने और हटाने के विकल्प मिलेंगे। हर जीनर्स और कैटेगरी में आपको + का साइन दिखेगा। इस पर क्लिक करके आप अपने Star Sports 1 चैनल को जोड़ सकेंगे। चैनल जोड़ने के बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन में जाना होगा। पेमेंट करने के बाद ये चैनल आपके पैक में जुड़ जाएगा। चैनल जोड़ने के कुछ समय बाद आप इस चैनल को देख सकेंगे।
SMS के जरिए चैनल जोड़ने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56633 पर SMS करना होगा। इसके लिए आपको चैनल कोड जैसे कि ADD ZEE14 OR STARPLUS12 टाइप करके 56633 पर भेजना होगा। इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा, जिसके बाद आपका पसंदीदा चैनल आपके पैक के साथ जुड़ जाएगा। अगर, जोड़ने के बाद भी चैनल एक्टिवेट नहीं होता है तो आपको अपने अकाउंट को रिफ्रेश करना होगा।
मिस्ड कॉल करके अकाउंट कर सकते हैं रिफ्रेश
Tata Sky अकाउंट को रिफ्रेश करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9040590405 पर मिस्ड कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल करने के दो से तीन मिनट के बाद ही आपका अकाउंट रिफ्रेश हो जाएगा और नए चैनल्स ऐड हो जाएंगे। इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 18002086633 पर कॉल करके 1 प्रेश करें और आपका अकाउंट रिफ्रेश हो जाएगा।