भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava Mobiles आज 7 जनवरी को भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी। लावा पिछले कई दिनों से अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज कर रही है। कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन्स को चेंज द गेम टैग लाइन के साथ टीज कर रही है। Lava लॉन्च से पहले कंफर्म कर चुकी है कि वह आज 7 जनवरी को आयोजित लॉन्च इवेंट में एक से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
Lava Mobiles Launch Event : How to watch the live streaming
Lava का आज आयोजित होने वाला लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। लावा के लॉन्च इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल में देखा जा सकता है। लावा के लॉन्च इवेंट का लिंक को हम यहां नीचे एंबिड कर रहे हैं। इसकी मदद से आप इस इवेंट यहीं देख सकते हैं। Also Read - itel Vision 1 Pro स्मार्टफोन बड़ी डिस्प्ले, दमदार बैटरी और 4 कैमरा के साथ 6,599 रुपये में हुआ लॉन्च
Also Read - Lava 5G फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी 15 से 20 हजार रुपये!
Lava Upcoming Smartphone Details
लावा के अपकमिंग स्मार्टफोन्स को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई हैं। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन्स को टीज करते हुए यह जानकारी दी थी वह अलग-अलग प्राइस रेंज में स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसके साथ ही कंपनी ने अपने अपकमिंग बजट स्मार्टफोन की कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशंस टीज किए थे।
लावा लॉन्च करेगी ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन
Lava ने कंफर्म किया है कि भारत में आज आयोजित अपने लॉन्च इवेंट में वह ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला एक स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इस कैमरा सेटअप में कौन से कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। इसके साथ ही लावा ने कंफर्म किया है कि यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किए जाएगा। सेल्फी और फ्रंट कैमरा के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। Lava के अपकमिंग स्मार्टफोन 6GB तक की RAM और 128GB तक की इंटरनल मैमोरी के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।
क्या हो सकती है कीमत
लावा के अपकमिंग स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लावा के इन स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी 5 हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक की कीमत के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि कीमत को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।