Facebook के जरिए पिछले कुछ सालों में कई डेटा लीक के मामले सामने आए हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स के डेटा लीक होने के साथ-साथ यूजर डेटा भी स्टोर होता है। यह नहीं, Facebook आपके डेली एक्टिविटी को भी ट्रैक करते रहता है। Also Read - Women's Day 2021: Instagram करते हैं यूज? ये फीचर्स रखेंगें निजी जानकारियां सुरक्षित
इन एक्टिविटी को आसान भाषा में समझे तो ये वो जानकारी होती हैं जिसे आप अपने Facebook के टाइमलाइन पर स्क्रॉल करते हैं। मान लीजिए की आपको कई वीडियो या फिर पोस्ट अच्छा लगा तो आप उस पर क्लिक कर देते हैं जो Facebook के पास स्टोर हो जाता है। इसके बाद जब भी आप अपने टाइमलाइन को स्क्रॉल करेंगे तो आपको उसी से मिलती-जुलती जानकारियां अपने टाइमलाइन पर दिखनी शुरू हो जाती है। कई बार तो ये इतने बार रिपीट होते हैं कि आप उन्हें हाइड कर देते हैं। Also Read - WhatsApp Privacy Policy New Update: क्या 15 मई के बाद बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप?
हम आपको Facebook ऐप और वेबसाइट में आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपकी एक्टिविटी को ट्रैक नहीं कर पाएगा। Also Read - इन स्मार्टफोन में अब काम नहीं करेगा WhatsApp, इस तरह लें डेटा बैकअप
Facebook ऐप को कैसे करें मैनेज
– अपने Facebook ऐप को मैनेज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा। सेटिंग्स में आपको स्क्रॉल करके ‘Apps’ पर जाना होगा।
– इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल हुए ऐप्स में से Facebook ऐप पर जाना होगा।
– ऐप पर क्लिक करके परमिशन वाले टैब पर टैप करना होगा।
– परमिशन वाले विकल्प में अगर आपने ऐप को अपने स्मार्टफोन के कैमरे, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स आदि में से किसी को परमिशन दिया होगा तो वो वहां दिखेगा।
– आप ऐप को दिए गए परमिशन को हटा सकते हैं, जिसके बाद Facebook ऐप आपके स्मार्टफोन का कोई भी डेटा कलेक्ट नहीं कर सकेगा।
Off Facebook Activity
Facebook के जरिए टाइमलाइन पर आने वाले अनवांटेड ऐड या फिर वीडियो को हटाने के लिए आपको अपने प्रोफाइल में जाकर ऑप फेसबुक एक्टिविटी को Turn off करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आप Facebook अकाउंट में लॉग-इन कर लगें।
– ऐप में लॉग-इन करने के बाद दाहिनी तरफ बने हुए तीन लाइन पर टैप करें और स्क्रॉल करके सेटिंग्स में जाएं।
– सेटिंग्स पर टैप करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा जहां पर आपको नीचे स्क्रॉल करने पर ‘Off-Facebook Activity’ का विकल्प दिखाई देगा।
– Off-Facebook Activity पर टैप करें। टैप करने के बाद आपने Facebook पर जो भी स्क्रॉल किया होगा वो दिखाई देगा। इसे हटाने के लिए आपको नीचे दिए गए ‘Clear History’ पर टैप करना होगा।
– टैप करने के बाद आपके अब तक के सभी एक्टिविटी हट जाएंगे। अगर, आप चाहते हैं कि Facebook आपकी एक्टिविटी को आगे भी ट्रैक न करे तो आपको ‘more options’ पर टैप करना होगा।
– ‘More options’ पर टैप करते ही आपको ‘manage future activity’ का विकल्प मिलेगा।
– इस पर टैप करते ही एक नया विंडो ओपन होगा। नए विंडो में नीचे की तरफ फिर से ‘manage future activity’ पर टैप करना होगा।
– नए विंडो में सबसे पहले ऑप्शन Future off facebook activity के टूगल को ऑफ करना होगा। डिफॉल्ट में यह ऑन रहता है।
इस तरह से आप अपने Facebook की एक्टिविटी को मैनेज कर सकेंगे। भविष्य में आप अपने टाइमलाइन पर कुछ भी स्क्रॉल करेंगे उसे Facebook ट्रैक नहीं कर पाएगा।