Motorola आज भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Moto E7 Plus लॉन्च करेगा। इस फोन को कंपनी कुछ दिनों पहले ब्राजील में लॉन्च कर चुकी है। मोटोरोला का अपकमिंग Moto E7 Plus स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर आज, 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Also Read - Xiaomi Republic Day Sale शुरू, स्मार्टफोन्स और TV पर बंपर डिस्काउंट
Moto E7 Plus स्मार्टफोन में कंपनी ने 48 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाना है। मोटोरोला इस फोन की सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर पहले से ही सामने आ चुके हैं। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: फ्लिपकार्ट सेल में धांसू डील्स, ₹8 हजार से कम में मिल रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन
Moto E7 Plus Launch Event Live Steaming
Moto E7 Plus स्मार्टफोन को कंपनी फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर आप लाइव देश सकते हैं। Also Read - Vivo Y20G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 4 कैमरे और 5000mAh की बैटरी
The #UltimateCamera experience awaits you! The all-new #motoe7plus is launching tomorrow at 12 PM on @Flipkart at an unbelievable price! Any guesses? 😉 https://t.co/QzfBzbKV46 pic.twitter.com/qLx31OdarY
— Motorola India (@motorolaindia) September 22, 2020
Motorola E7 Plus स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट के साथ मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। Moto E7 Plus स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 460 SoC पर काम करता है, जो Adreno 610 GPU और 4जीबी रैम के साथ आता है।
फोटो और वीडियो के लिए Moto E7 Plus स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB और 3.5mm headphone jack मिलता है। इसके साथ ही फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो मोटोरोला स्टाइल में आता है।