ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix के यूजर्स की संख्या इन दिनों बढ़ गई है। लॉकडाउन के कारण घर पर रह रहे लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का रुख किया है, जिसके कारण Netflix जैसे अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स की तादात बढ़ गई है। Netflix ने अब अपना हिंदी वर्जन पेश कर दिया है। पिछले साढ़े चार सालों से भारत में मौजूद होने के बाद भी कंपनी ने अब जाकर Netflix का हिंदी वर्जन पेश किया है। नेटफ्लिक्स ने बताया है कि उसकी वेबसाइट का प्रत्येक पार्ट, जिसमें साइन-अप, टाइटल नेम, सर्च, पेमेंट सभी हिंदी में उपलब्ध हैं। सभी डिवाइस के लिए हिंदी का विकल्प मौजूद है। Also Read - Infinix X1 Smart Android टीवी सीरीज हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 11,999 रुपये से शुरू
यूजर्स आसानी से नेटफ्लिक्स हिंदी में स्विच कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को Manage Profiles > Language में जाना होगा। यह विकल्प वेब वर्जन के लिए है। चूंकि नेटफ्लिक्स में लॉन्गवेज सेटिंग प्रोफाइल आधारित इसलिए यह बदलाव एक नेटफ्लिक्स अकाउंट होने के बाद भी सभी यूजर्स को नजर नहीं आएगा। नेटफ्लिक्स इंडिया की वीपी मोनिका शेरगिल ने कहा, ‘बेहतरीन नेटफ्लिक्स एक्सपीरियंस लोगों तक पहुंचा हमारे लिए उतना ही जरूरी है, जितना बेहतरीन कंटेंट तैयार करना।’ Also Read - Infinix X1 Android TV, SNOKOR Soundbar 14 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स
उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि नया यूजर इंटरफेस नेटफ्लिक्स को बेहतर एक्सेसबल बनाएगा और हिंदी यूजर्स को पसंद आएगा।’ ध्यान दें कि नेटफ्लिक्स हिंदी लैंगवेज इंटरफेस सिर्फ भारतीय यूजर्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह इंटरफेस दूनियाभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ध्यान दें कि हिंदी के अतिरिक्त नेटफ्लिक्स 26 अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है। Also Read - Google Year in Search 2020: गूगल पर साल 2020 में लोगों ने सबसे ज्यादा क्या खोजा
किस तरह से आप Netflix अकाउंट का इंटरफेस बदल सकते हैं…
सबसे पहले नेटफ्लिक्स अकाउंट को अपने वेब ब्राउजर से ओपन करना होगा।
इसके बाद प्रोफाइल और फिर मैनेज प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करें।
यहां आपको Language का विकल्प ड्रॉप डाउन मेन्यू में मिलेगा। यहां यूजर को हिंदी सलेक्ट करना होगा।
अब अपने चुने हुए विकल्प को सेव करें और अपनी चुनी हुई भाषा में नेटफ्लिक्स का आनंद उठा सकते हैं।
बता दें कि नेटफ्लिक्स के नए यूजर्स signup के दौरान ही हिंदी भाषा का चुनाव कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर 5 लोग एक अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं और पाचों लोग अपनी मर्जी के अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते हैं।