Poco M2 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होगा। शाओमी का सब ब्रांड Poco India आज ऑनलाइन इवेंट में इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। अपकमिंग Poco फोन को कंपनी ने वाटरड्रॉप स्टायल नॉच डिस्प्ले और 6GB रैम के साथ टीज किया था। पोको का अपकमिंग Poco M2 स्मार्टफोन में full-HD+ रेज्यूलेशन डिस्प्ले दी जाएगी। Also Read - Fliplart Sale: 3 GB RAM, 5000mAh बैटरी और 4 कैमरे वाला POCO C3, सिर्फ Rs 337 EMI पर खरीद सकते हैं
Poco India ने अपने अपकमिंग Poco M2 स्मार्टफोन को Flipkart पर टीज किया था। यह स्मार्टफोन Poco M2 Pro का टोन डाउन वेरिएंट होगा, जिसे कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में लॉन्च किया था। यहां हम आपको Poco M2 स्मार्टफोन की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस के साथ साथ लॉन्च इवेंट को लेकर जानकारी ऑफर कर रहे हैं। Also Read - Flipkart Sale: 6GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला POCO M2 कम कीमत में खरीद सकते हैं, जानिए Offer
Poco M2 launching livestream details
Poco M2 स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Poco M2 स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को Poco India को सोशल मीडिया पेज फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकता है। आप नीचे दिए YouTube इंबिड लिंक पर देख सकते हैं। Poco M2 स्मार्टफोन के लॉन्च की खबरें आप BGR India पर भी पढ़ सकते हैं। Also Read - POCO M3 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी खास बातें
Poco M2 : Price (expected)
Poco M2 की ऑफिशियल प्राइस का ऐलान कंपनी लॉन्च दौरान करेगी। लेकिन रिपोर्ट की माने तो बजट स्मार्टफोन होगा, जिसे कंपनी 11,999 रुपये से कम की कीमत में पेश कर सकती है। इससे पहले कंपनी Poco M2 Pro स्मार्टफोन को भारत में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर चुकी है।
Poco M2 : Specifications
Poco M2 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस फिलहाल सामने नहीं आई हैं। Poco M2 स्मार्टफोन को टीज करते हुए कंपनी ने बताया था कि यह फोन full-HD+ डिस्प्ले और वाटरड्रॉप स्टायल नॉच के साथ पेश किया जा सकता है। Poco M2 स्मार्टफोन को 6GB of RAM और 5,000mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।
Poco M2 स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज के साथ पेश किया जा सकता है। Poco M2 स्मार्टफोन को क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश के साथ पेश किया जा सकता है। Poco M2 स्मार्टफोन के रियर पैनल में फिंगर प्रिंट स्केनर दिया जा सकता है।