PlayerUnknown’s Battlegrounds यानी पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) दुनियाभर में मोबाइल पर खेले जाने वाले चर्चित गेम्स में से एक है। इस गेम को खेलने वाली संख्या बड़ी और इसे एंड्रॉयड व आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर खेला जा सकता है। ऑनलाइन खेले जाने वाले इस मल्टी प्लेयरगेम को गेमिंग इंडस्ट्री में बड़ी सफलता मिली है। दुनियाभर में लाखों की संख्या में लोग इस गेम को खेलते हैं। Also Read - पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) में 16 अप्रैल से मिलेगा ‘Cold Front Survival’ मोड, जानें डिटेल्स
यदि आप भी पबजी मोबाइल गेम का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप इसे अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। इस गेम को आईओएस यूजर्स एप्पल एप स्टोर से और एंड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह गेम फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। Also Read - पबजी प्लेयर्स को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला
कैसे डाउनलोड कर सकते हैं PUBG Mobile गेम
सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस यूजर्स को एप्पल स्टोर में जाना होगा Also Read - PUBG Mobile: पबजी के चक्कर में 12 साल के बच्चे ने की 3 लाख रुपये की चोरी! ऐसे हुआ मामले का खुलासा
यहां आपको पबजी मोबाइल टाइप करके सर्च करना होगा
अब आपको पबजी मोबाइल गेम नजर आएगा
वहां आपको डाउनलोड और इंस्टॉल का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें
डाउनलोड पूरा होने के बाद पबजी मोबाइल को अपने स्मार्टफोन पर रन कराएं
अपना अकाउंट सेटअप करें और इस गेम का आनंद उठा सकते हैं।
कैसे खेल सकते हैं पबजी मोबाइल गेम
PUBG Mobile गेम में आपके के साथ कई अन्य प्लेयर्स भी हिस्सा ले सकते हैं। इसमें एक साथ 100 प्लेयर्स हिस्सा ले सकते हैं। कुछ प्लेयर्स एक दूसरे के साथ मिलकर ग्रुप भी बना सकते हैं। यह बेहद आसान होता है, इसके लिए आपको अपने दोस्तों को इन्वाइट भेजना होगा। इसके साथ ही आप गेम के दौरान कुछ यूजर्स को फॉलो भी कर सकते हैं। गेम में आपको विभिन्न प्रकार के हथियार और एक मैप मिलेगा।
इन हथियारों का इस्तेमाल करते हुए मैप को फॉलो करना होता। समय समय पर यूजर्स को सेफ जोन में जाना होता है। रेड में प्लेयर के मरने का खतरा ज्यादा होता है। गेम में आपकी स्क्रीन पर कुछ बटन दिखाई देंगे। जिनकी मदद से आपको इसमें हिस्सा लेना होगा। गेम में आखिर में बची टीम ही जीतती है। इस गेम में रैंकिंग सिस्टम को आठ लेवल bronze, silver, gold, platinum, diamond, elite, master, और grandmaster पर बांटा गया है।