मार्केट में एंड्रॉइड स्मार्टफोन का दबदबा है। अगर आपके पास भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन है तो आपको कुछ टिप्स जरूर जानने चाहिए, ताकि आप अपने स्मार्टफोन की देखभाल सही से कर सकें। ये हैक्स हैं जो हर किसी एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर को जानने चाहिए। आइये एक नजर डालते हैं इन हैक्स पर.. Also Read - बचकर रहें! आपका Facebook पासवर्ड और क्रिप्टो डेटा चुरा रहे हैं ये 7 ऐप्स, फौरन कर दें डिलीट
Also Read - 97 प्रतिशत भारतीय वेबसाइट पर Google की रहती है नजर, स्टडी में खुलासाफोन हैंग या गर्म हो जाए तो क्या करें? Also Read - Google ने Play Store से हटाईं 11 स्मार्टफोन ऐप्स, देखें पूरी लिस्ट और तुरंत करें डिलीट
फोन के गर्म और हैंग होना साधारण-सी बात है। आपके बता दें कि आपके स्मार्टफोन की रैम जब भर जाती है तो फोन हैंग होने लगता है। इसके अलावा फोन में वायरस होने की स्थिति में भी फोन अक्सर हैंग करता है। इसके लिए आप एंटी-वायरस ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैटरी जल्द खत्म हो जाती है तो क्या करें?
अक्सर आप कहीं घूमने निकले हैं या फिर एक-दो दिन किसी ऐसी जगह पर चले गए हैं, जहां बैटरी चार्ज करना संभव नहीं है, ऐसे में आप बुरे फंस सकते हैं। ऐसे में या तो आपको अपना फोन स्विच ऑफ करना पड़ेगा या फिर बार-बार फोन स्विच ऑफ, स्विच ऑन वाला गेम खेलना पड़ेगा। ऐसे में एक एप आपकी मदद कर सकता है। इस ऐप का नाम है- greenify। यह आपकी बैटरी को ऑप्टमाइज करने के काम आएगा।