Google Chrome में लोगों को Autofill फीचर मिलता है। इसके जरिए यूजर्स अपने जीमेल और फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को Google Chrome में सेव कर सकते हैं। Also Read - भई वाह! अब Google Maps बताएगा, आप साफ हवा में सांस ले रहे हैं या नहीं
इससे उन्हें लॉग इन करते समय बार-बार पासवर्ड नहीं डालना पड़ेगा। साथ ही अगर वे पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर देख सकते हैं। इससे उनका समय भी बचता है और लॉग इन करना आसान हो जाता है। Also Read - Google Chrome और Mozilla यूजर्स को CERT-In ने किया अलर्ट! हैकर्स से बचने के लिए तुरंत करें ये काम
कई मामलों में ऑटोफिल फीचर काफी उपयोगी होता है। हालांकि, कभी-कभी यह लोगों के लिए समस्या का कारण भी बन जाता है। किसी भी नई साइट पर लॉग इन करने पर पासवर्ड सेव करने के लिए स्क्रीन पर साइड में पॉप-अप आता है, जो कि कई लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। Also Read - WWDC 2022 में Apple ने जोड़े 5 ऐसे फीचर, जो Google यूजर्स पहले से कर रहे यूज
हालांकि, क्रोम के पास लोगों की इस समस्या का समाधान है। गूगल क्रोम अपने यूजर्स को सेटिंग में जाकर ऑटोफिल डेटा को मैनेज करने की सुविधा देता है। अगर आप भी सेव पासवर्ड, कार्ड डिटेल और ऐड्रेस को डिलीट करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है। आइये, जानते हैं।
Google Chrome में ऐसे डिलीट करें सेव हुआ डेटा
पासवर्ड के साथ-साथ गूगल क्रोम में लोगों की कार्ड डिटेल और ऐड्रेस भी सेव होते हैं। इन्हें भी आसानी से डिलीट किया जा सकता है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने डिवाइस पर Google Chrome Browser ओपन करें।
- अब राइट साइड में आ रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक कर दें।
- यहां आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद लेफ्ट साइड में आ रहे Autofill ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको 3 ऑप्शन पासवर्ड, पेमेंट मेथड और ऐड्रेस और मोर मिलेंगे।
- पासवर्ड डिलीट करने के लिए पासवर्ड का ऑप्शन सिलेक्ट करें और बाकी चीजों के लिए उससे संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें।
- पासवर्ड पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां नीचे आपको सभी सेव पासवर्ड की लिस्ट दिखेगी।
- आप जो पासवर्ड डिलीट करना चाहते हैं, उसके सामने दिए गए तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें।
- फिर Remove ऑप्शन सिलेक्ट कर लें।
इस तरह एक बार में डिलीट करें पूरा डेटा
- अगर आप एक बार में पूरा सेव डेटा डिलीट करना चाहते हैं तो Autofill की जगह उसके नीचे दिए गए Privacy and Security ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Clear Browsing Data पर क्लिक करें।
- फिर Advanced में जाकर Passwords and other Sign-in Data पर क्लिक कर दें।
- अब Clear data बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार एक बार में सभी सेव डेटा डिलीट हो जाएगा।