
Free Online Courses During Lockdown: घर बैठें सीख सकते हैं ये 5 फ्री ऑनलाइन कोर्स
कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है और लोग अपने घरों में रह रहे हैं। इस वक्त का इस्तेमाल सही दिशा में करके आप नई चीजे सीख सकते हैं। इसके लिए सरकार और विभिन्न संस्थान फ्री ऑनलाइन कोर्स प्रदान कर रहे हैं। आइए जानते हैं उन 5 फ्री ऑनलाइन कोर्सेस के बारे में जिन्हें आप इस दौरान अटेंड कर सकते हैं। इन कोर्सेस की मदद से आपकी स्किल बेहतर होगी और आपका ये वक्त बेकार भी नहीं होगा।
- Hindi Staff
- Published on: April 23, 2020 8:19 AM IST

Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!