WhatsApp Tips And Tricks: व्हाट्सएप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप है। इस एप में 11 साल का सफर पूरा कर लिया है और दुनियाभर में अब भी लोगों को पसंदीदा बना हुआ है। इस एप पर मैसेजिंग के अतिरिक्त फोटो, वीडियो शेयरिंग, ऑडियो कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग आदि किया जा सकता है। लेकिन इस दिक्कत जो अब तक इस फोन में दिखती है वह है बिना नंबर सेव किए किसी को मैसेज करना। Also Read - व्हाट्सएप (WhatsApp) पर विज्ञापनों की बिक्री नहीं करेगी फेसबुक (Facebook): रिपोर्ट
दरअसल, व्हाट्सएप पर किसी से चैटिंग के लिए आपको सबसे पहले उसका नंबर सेव करना होता है उसके बाद ही आप उसे कोई टेक्स्ट या मीडिया भेज सकते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे जिसकी मदद से आप बिना उस व्यक्ति को कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़े मैसेज भेज सकते हैं। आइए जानते हैं बिना नंबर सेव किए मैसेज करने की ट्रिक (WhatsApp Tips And Tricks)। Also Read - व्हाट्सएप (WhatsApp) आज 1 फरवरी 2020 से हजारों iPhones और एंड्रॉइड स्मार्टफोन में चलना हो जाएगा बंद, क्या आपका फोन भी है लिस्ट में
कैसे काम करती है ये WhatsApp Trick
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या फिर डेक्सटॉप पर ब्राउजर ओपन करना होगा। वहां आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक पेस्ट करना होगा। इस लिंक में आपको XXX… के स्थान पर अपनी कंट्री कोड के साथ मोबाइल नंबर डालना होग। जैसे अगर आपको मोबाइल नंबर 1234567890 पर मैसेज करना है, तो आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=911234567890 यूआरएल डालना होगा। Also Read - न्यू-ईयर की इवनिंग पर भारतीय व्हाट्सएप यूजर्स ने भेजे 20 अरब मैसेज
इस लिंक को ब्राउजर में डालना होगा और इसके बाद एंटर करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक चैट बॉक्स खुल जाएगा। यहां आपको मैसेज बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ऊपर यूआरएल में डाले गए नंबर पर आप आसानी से मैसेज भेज सकेंगे। बता दें कि अन्य चैट की तरह ही ये चैट में एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगी। इस ट्रिक का इस्तेमाल एक समय पर एक यूजर से चैट के लिए ही किया जा सकता है। वहीं इसका इस्तेमाल ब्राउजर में करने के लिए आपको व्हाट्सएप वेब पर लॉगइन करना होगा।