WhatsApp Tricks: अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं तो आपको इसकी बात की जानकारी होगी कि इस प्लेटफॉर्म पर जीआईएफ, इमोजी और स्टीकर आदि भेजे जा सकते हैं। ये दुनिया भर में सबसे ज्यादा चर्चित इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स में से एक है। भारत इस मैसेजिंग एप का एक बड़ा बाजार है। आप इस एप पर अपनी पसंद की कोई जीआईएफ आसानी से भेज सकते हैं, लेकिन क्या आप पर्सनलाइज्ड जीआईएफ भेजना जानते हैं। पर्सनलाइज्ड स्टीकर की तरह ही आप पर्सनलाइज्ड जीआईएफ भी भेज सकते हैं। Also Read - WhatsApp Dark Mode: मोबाइल पर ही नहीं डेस्कटॉप पर इस्तेमाल कर सकेंगे व्हाट्सएप का डार्क मोड!
इस फीचर का इस्तेमाल कर आप किसी वीडियो को ट्रिम करके उसे जीआईएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस जीआईएफ को आप अपने कॉन्टैक्ट के साथ शेयर भी कर सकते हैं। क्या आप इस तरह की जीआईएफ बनाना चाहते हैं। आइए जानते हैं आप कैसे इस फीचर (WhatsApp Tricks) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान दें कि आपके पास सपोर्टेड वीडियो फाइल और व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। Also Read - WhatsApp Tips And Tricks: कमाल की है ये व्हाट्सएप ट्रिक, बिना नंबर सेव किए कर सकेंगे किसी को भी मैसेज
WhatsApp पर कैसे बना सकते हैं अपना जीआईएफ
- सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन कर किसी चैट विंडो में जाना होगा।
- इसके बाद चैट बॉक्स में नजर आ रहे अटैचमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको एक वीडियो चुनना होगा, जिसका आप जीआईएफ बनाना चाहते हैं।
- अब आपको वीडयो को ट्रिम करने और टेक्स्ट, इमोजी आदि एड करने का विकल्प मिलेगा।
- यहां उस हिस्से को चुने जिसे आप ट्रिम करना चाहते हैं और जीआईएफ विकल्प को चुनें।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेयर बटन पर टैप करें।
यह प्रक्रिया बेहद आसान है। आपको सिर्फ एक वीडियो सलेक्ट करना है और उसे ट्रिम कर उसका जीआईएफ बनाना है। इस बात का ध्यान रखें कि यह वीडियो छोटा हो, जिससे यह एक जीआईएफ जैसा नजर आए। इस फीचर में आप जीआईएफ में इमोजी, टेक्स्ट या अन्य टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार जब आपकी एडिटिंग पूरी हो जाए, तो इसे अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं। Also Read - व्हाट्सएप (WhatsApp) पर विज्ञापनों की बिक्री नहीं करेगी फेसबुक (Facebook): रिपोर्ट