Whatsapp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स में से एक है। इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को भारत में 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। ऐसे में इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। Facbook के स्वामित्व वाले इस ऐप में साल 2018 में स्टेटस फीचर को जोड़ा गया था। इस फीचर में यूजर अपने स्टेटस में कोई भी फोटोज, वीडियोज, टेक्स्ट या फिर लिंक को पोस्ट कर सकते हैं। ये पोस्ट यूजर के कॉन्टैक्ट्स को 24 घंटे के लिए दिखाई देते हैं। 24 घंटे के बाद ये पोस्ट अपने आप हट जाते हैं। Also Read - Signal में भी जुड़ा WhatsApp वाला कस्टम वॉलपेपर फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
कई बार ऐसा होता है कि हम कुछ ऐसे पोस्ट भी अपलोड करते हैं जिसे हम अपने कॉन्टैक्ट्स में से कुछ लोगों को नहीं देखने देना चाहते हैं। ऐसे में हम स्टेटस प्राइसवेसी फीचर में जाकर उन कॉन्टैक्ट्स को सिलेक्ट कर लेते हैं। ऐसा करने से ये पोस्ट उनके अलावा आपके कॉन्टैक्ट्स के अन्य यूजर्स को दिखाई देता है। हम अगर किसी के कॉन्टैक्ट में हैं और उनका स्टेटस देखते हैं तो उनको पता लग जाता है कि किन-किन लोगों ने स्टेटस को सीन किया है।
Also Read - WhatsApp का नया फीचर, ऑडियो और Video Call होगी मजेदार
फॉलो करें ये स्टेप्स
आज हम आपको ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप अगर किसी यूजर के Whatsapp स्टेटस को चेक भी कर लेंगे तो उनको पता नहीं चलेगा कि आपने उनका स्टेटस सीन किया है। आइए, जानते हैं इन ट्रिक के बारे में। Also Read - WhatsApp को बड़ा झटका, केंद्र सरकार ने नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस लेने को कहा
- सबसे पहले आपको Whatsapp ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा।
- इसके बात आपको अकाउंट टैब को नेविगेट करना होगा।
- इसके बाद प्राइवेसी पर टैप करके रीड रिसीप्ट्स ऑप्शन पर जाना होगा।
- रीड रिसिप्ट को ऑफ कर देने से आप अगर किसी के चैट या फिर स्टेटस को सीन भी करेंगे तो उन्हें ये पता नहीं चलेगा।
इस ऑप्शन को इनेवब करने के बाद आपके Whatsapp स्टेटस तो लोगों को दिखेंगे। लेकिन आप अगर किसी के स्टेटस को देखेंगे तो उनको पता नहीं चलेगा कि आपने स्टेटस सीन किया है। अगर, आपको इस इसे इनेबल करना है तो फिर से आप इन्हीं स्टेटस को फॉलो करके रीड रिसीप्ट्स को ऑन कर दें।