काफी हद तक TikTok जैसा है Instagram का फीचर Reels
इंस्टाग्राम एक चर्चित सोशल मीडिया ऐप है, जिसे 1 अरब से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। पिछले साल चाइनीज ऐप TikTok के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने अपना Reels फीचर जारी किया। Reels काफी हद तक टिकटॉक जैसा ही है। बहुत से यूजर्स ने इस फीचर को शुरुआत में पसंद नहीं किया, लेकिन अब टिकटॉक क्रिएटर्स इंस्टाग्राम पर आ गए हैं। लाखों यूजर्स उनके कंटेंट देख रहे हैं। शुरुआत में इंस्टाग्राम पर इस फीचर को मैंने भी पसंद नहीं किया, लेकिन जैसे-जैसे आप इस पर वक्त बिताएंगे आपको इसकी आदत सी हो जाएगी। चूंकि इन दिनों मैं Reels देख रहा हूं और उनमें से मुझे कुछ पसंद भी आए हैं, जिन्हें मैं अपने दोस्तों के साथ डाउनलोड कर शेयर करना चाहता हूं। इन वीडियो को सेव करने के लिए इंस्टाग्राम ऑप्शन भी दे रहा है, लेकिन आप इन्हें ऑफ-लाइन नहीं देख सकते हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं कि कैसे आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के Reels को डाउनलोड कर सकते हैं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं।