फोटोग्राफी के शौकीन यूजर्स के लिए खास तोहफा है Xiaomi का Sky Replacement फीचर
Xiaomi अपने MIUI को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। कभी इस पर आने वाले विज्ञापल, तो कभी इसके हैवी साइज को लेकर चर्चा होती रहती है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि MIUI में कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं। इनमें से एक फीचर Sky Replacement है। पहली बार जब मैंने इस फीचर को इस्तेमाल किया, तो हैरान रह गया। मेरी खींची हुई फोटोज किसी प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से एडिट तस्वीरों से मुकाबला कर सकती हैं। जैसा कि नाम से साफ है, यह फीचर किसी फोटो के स्काई को सिर्फ एक टैप में बदल सकता है। साथ ही इसकी मदद से फोटो के फोरग्राउंड को भी एडिट किया जा सकता है, जिससे वह फोटो में आसमान से मैच कर सके। इसमें आप बादल जोड़ सकते हैं या फिर दिन से खींची फोटो में रात का माहौल बना सकते हैं। आइए जानते हैं यह फीचर कैसे काम करता है।