Whatsapp Disappearing मैसेज फीचर मुख्य तौर पर आपके मैसेज को ऑटोमैटिकली डिलीट करने में मदद करता है।
Whatsapp Disappearing मैसेज फीचर मुख्य तौर पर आपके मैसेज को ऑटोमैटिकली डिलीट करने में मदद करता है। यह फीचर किसी ग्रुप चैट या फिर इंडिविजुल चैट को ऑटोमैटिकली डिलीट कर देता है। हालांकि, यह फीचर ऑन करने के 7 दिन बाद ही यह किसी मैसेज को डिलीट करता है। वाह्टसऐप के इस फीचर को Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। आप अपने ऐप को अपडेट करेंगे तो ये फीचर आपके Whatsapp में शो होने लगेगा। खास तौर पर यह फीचर किसी चैट को और ज्यादा निजी रखने में मदद करता है।