Oneplus ने हाल में ही OxygenOS 11 का बीटा वर्जन रोल आउट किया था। इसे लेकर हमें मिक्स रिएक्
Oneplus ने हाल में ही OxygenOS 11 का बीटा वर्जन रोल आउट किया था। इसे लेकर हमें मिक्स रिएक्शन देखने को मिले थे। वनप्लस का यह अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रिडिजाइन को लेकर बोल्ड मूव लिया था। इसके साथ ही कंपनी ने चेंज प्रोसेस को लेकर ब्लॉग भी शेयर किया है। हम पिछले काफी समय से Oxygen OS 11 को यूज कर रहे हैं। यहां हम आपको इसके नए, मिसिंग और अपकमिंग फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।