|
Realme 5i Unboxing : जानें बॉक्स में क्या हैं सरप्राइज आइटम्स
alme 5i Unboxing : बीते कुछ दिनों पहले चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने बजट सेगमेंट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 5i को भारत में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन भारत में 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। Realme 5i में 6.52-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन HD+ (720 x 1600 pixels) है। कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट दिया है। रियलमी का यह फोन दो कलर ऑप्शन Aqua Blue और Forest Green में लॉन्च किया गया है। आइए इसकी अन-बॉक्सिंग करते हैं और देखते हैं इसमें स्मार्टफोन के साथ और क्या-क्या मिल रहा है।
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!