|
शाओमी के लेटेस्ट Mi Notebook 14 Series का फर्स्ट इंप्रेशन - जानें कैसा है भारत में लॉन्च शाओमी का पहला लैपटॉप
शाओमी ने भारतीय बाजार में आखिरकार अपना लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। शाओमी के इस प्रोडक्ट का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। भारत में भले ही शाओमी को एक स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में देखा जाता हो, लेकिन चीन में यह कंपनी स्मार्टफोन से ज्यादा कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए जानी जाती है। खैर हम बार कर रहे हैं भारत में हाल में लॉन्च हुए Mi Notebook 14 Series की।
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!