|
5 Car Accessories you must avoid: अक्सर गाड़ी को ट्रेंडी लुक देने के लिए हम कई ऐसी एक्सेसरीज लगवा लेते हैं जो किसी खतरनाक हादसे का कारण बन सकती हैं, कौन सी हैं वे एक्सेसरीज, वीडियो में जानें
अपनी गाड़ी को कूल या ट्रेंडी लुक (Car Modification) देने के चक्कर में हम लोग बहुत सी एक्सेसरीज (Car Accessories) अपनी गाड़ी में लगवा लेते हैं. इनमे से कुछ काम (Top 5 accessories) की होती हैं तो कुछ बेकार (5 worst Accessories). लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ एक्सेसरीज ऐसी भी होती हैं जो आपके लिए खतरनाक हो सकती हैं. जाने अंजाने हम मार्केट से अपनी गाड़ी में बहुत सी ऐसी चीजें लगवा लेते हैं जो हमारी ड्राइविंग के ऊपर दुष्प्रभाव डालते हैं. कौनसी है ये एक्सेसरीज जाने के लिए यह वीडियो देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!