|
Car launches in August 2022: देश में लगातार गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, सभी ऑटोमेकर्स अपने नए नए मॉडल लॉन्च कर रहे हैं. वीडियो में जानें अगस्त के महीने में कौन सी गाड़ियां होंगी लॉन्च
देश में लगातार गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, सभी ऑटोमेकर्स (Indian automakers) अपने नए नए मॉडल लॉन्च (Car launches India) कर रहे हैं. पिछले 2 महीनों में, हुंडई (Hyundai) और मारुति (Maruti) अपनी 2 गाड़ियां मार्केट में ला चुके हैं, लेकिन नई गाडिय़ों के लॉन्च (Grand Vitara) का सिलसिला अभी थमता नहीं दिख रहा. अगस्त में भी आपको बहुत सी गाड़ियां (Car launches in August) इंडियन ऑटो मार्केट में कदम रखती दिखाई देंगी. कौन कौन सी गाड़ियां अगले महीने मार्केट में आने वाली हैं जानने के लिए यह वीडियो देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!