|
Android Apps Malware: यदि आपके फोन में ये ऐप्स हैं तो तुरंत कर दें डिलीट, एक नई रिपोर्ट में यह सामने आया है कि कुछ समय पहले तक गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसी ऐप्स मौज़ूद थीं जिनमे एक खतरनाक मैलवेयर पाया गया है, वीडियो में जानें कौन सी हैं वे ऐप्स
वैसे तो गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से ऐप्स को डाउनलोड करना सुरक्षित माना जाता है, लेकिन कई बार हैकर्स प्ले स्टोर (Android Security) की सुरक्षा को तोड़कर ऐप्स (Play store Apps) के अंदर मैलवेयर डाल देते हैं और फिर यह वायरस आपके फोन में घुस कर, आपकी तमाम जानकारियां हैकर्स को पहुंचा देता है. एक रिपोर्ट के अनुसार Autolycos नाम का मैलवेयर पॉपुलर एंड्राइड एप्प्स (Android users) में छुपा हुआ था, जिसे एंड्रॉइड यूजर्स ने 30 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया. कौन सी है वो ऐप्स जिनके और ये वायरस मौजूद है जाने के लिए ये वीडियो देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!