|
Nitrogen Vs Normal Air- गाड़ी के टायर के लिए कौन सी हवा है बेहतर और कितना होना चाहिए टायर का एयर प्रेशर, जानने के लिए वीडियो देखें
गाड़ी के टायर (Car Tyre) में कितनी हवा है इस बात की जानकारी होना बेहद जरूरी है, क्योंकि टायर का सही हवा प्रेशर (Car Tyre Pressure) ना केवल आपकी गाड़ी की माइलेज (Car Mileage) में सुधार करने में मदद करता है बल्कि गाड़ी को संतुलित रख दुर्घटना से बचाता भी है. आजकल बहुत से लोग गाड़ी के टायर में नाइट्रोजन (Nitrogen Air) भी भरवाने लगे हैं, क्योंकि नाइट्रोजन ठंडी गैस होती है. नाइट्रोजन इसलिए भरवाते हैं क्योंकि यह टायर में लंबे समय तक टिकती है और यह आम हवा के मुकाबले सुरक्षित होती है. इसके इलावा और क्या फायदे और नुकसान हैं नाइट्रोजन गैस के, जानने के लिए देखें यह वीडियो.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!