|
features, जैसे magnificent vision, magnificent sound और magnificent experience दिए है ।
जापानी प्रीमियम आईवा इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड ने हाल ही में अपनी टीवी सीरीज magnifiq को लॉन्च किया है । इन्होंने अपने टेलीविजन सीरीज में काफी features दिए है जैसे magnificent vision, magnificent sound और magnificent experience, इनके लेटेस्ट एडिशन में यह अपने ग्राहक को बाकी टेलीविजन के मुताबिक उसी दाम में जादा अच्छी क्वालिटी देने की कोशिश कर रहे है। अगर साइज की बात की जाए तो इनके सीरीज में 32, 43, 50, 55, 65 है, खास तौर पर 55, 65 के साइज में साउंडबार पर काफी काम किया गया है, क्यूकि इसमें aiwa authentic signature sound technology का उपयोग किया है जो बहुत ही अच्छा साउंड देने वाला है, और इनकी कीमत 29,990 से सुरु होकर 139,990 तक है। यह goggle assistant ke feature के साथ आता है जो की Android 11 पर चलता है। इसके अलावा CRYSTA Tech दी गए है, जो की आपके टेलीविजन के अनुभव को और भी जादा शानदार बनाता है। इसमें black reflect technology और anti glare देने की वजह से यह आपके आंखों पर जादा दबाव नहीं देकर, आपके आखों को खतरनाक रेडिएशन से भी बचाता है।
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!