|
Apple ने अपने इवेंट में नया इन-होम प्रोसेसर Apple M1 चिपसेट को लॉन्च कर दिया है। इस प्रोसेसर के साथ एप्पल ने तीन नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं।
Apple ने अपने इवेंट में नया इन-होम प्रोसेसर Apple M1 चिपसेट को लॉन्च कर दिया है। इस प्रोसेसर के साथ एप्पल ने तीन नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं। यह पहली बार था कि ऐप्पल ने एक साल में चार इवेंट आयोजित किए थे। ऐप्पल ने जून महीने में पहले इवेंट में iOS 14 को लॉन्च किया था। इसके साथ कंपनी ने Apple Watch series 6 के साथ iPad 8th जेनेरेशन और iPad Air 2020 को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने अक्टूबर महीने में HomePod mini और iPhone 12 के साथ iPhone 12 pro max को लॉन्च किया ।
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!