|
साल 2021 में ईवी की सेल्स दोगुनी हो गई और अब साल 2022 में इनकी सेल्स 5 गुना तक (EV Sales growth in 2022) और भी बढ़ सकती है. बता दें, वर्ष 2022 में करीब 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को बिक्री होने का अनुमान है.
EV Sales in India: आजकल लोगों में इलेक्ट्रोनिक वाहनों का क्रेज जमकर देखने को मिल रहा है. बीते साल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खूब बिक्री हुई है. इनकी डिमांड अब इस कदर बढ़ गई है की जल्द ही इलेक्ट्रोनिक वाहनों का एक बड़ा बाज़ार दिखेगा. पेट्रोल और डीजल (EV sales in India) वाली गाड़ियों को छोड़ अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं. साल 2021 में ईवी की सेल्स दोगुनी हो गई और अब साल 2022 में इनकी सेल्स 5 गुना तक (EV Sales growth in 2022) और भी बढ़ सकती है. बता दें, वर्ष 2022 में करीब 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को बिक्री होने का अनुमान है. SMEV ने इस बात की जानकारी दी है. वीडियो में जानिए इस खबर के बारे में और भी डिटेल में.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!