|
अगर आप पेट्रोल (Petrol Prices)और डीजल के लगातार बढ़ते दामों से परशान हैं तो सीएनजी (CNG Prices)आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है
अगर आप पेट्रोल (Petrol Prices)और डीजल के लगातार बढ़ते दामों से परशान हैं तो सीएनजी (CNG Prices)आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. सीएनजी पेट्रोल के मुकबले ना केवल सस्ती है बल्कि यह पेट्रोल से ज्यादा बेहतर माइलेज (CNG Mileage)भी देती है. सीएनजी की मांग बढ़ने के कारण ही आज मारुति(Maruti CNG Cars), ह्युंडई और टाटा (WAGONR CNG)की गाडिय़ों में सीएनजी (CNG Cars Under 10 Lacs)के विकल्प मौजूद हैं. इन गाडिय़ों की कीमत की बात करें तो ₹5.5 लाख से शुरू हो कर ₹9 लाख तक जाती हैं. किन कारों के सीएनजी मॉडल (Best CNG Cars)बाजार में उपलब्ध हैं जानने के लिए इस वीडियो को देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!