|
Volkswagen अपनी नई इलेक्ट्रिक कार आईडी 1 जल्दी ही मार्केट में लॉन्च करने वाला है. यह गाड़ी पहले से मौजूद फॉक्सवैगन के एम इ बी प्लेटफार्म (M E B Platform) पर तैयार होगी. माना जा रहा है कि यह गाड़ी Volkswagen Polo का इलेक्ट्रिक अवतार होगी.
Volkswagen अपनी नई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) जल्दी ही मार्केट में लॉन्च करने वाला है. इस गाड़ी का नाम आईडी 1 (Volkwagen ID.1) होगा जो कि पहले से मौजूद फॉक्सवैगन के एम इ बी प्लेटफार्म (M E B Platform) पर तैयार होगी. इस गाड़ी का आकार फॉक्सवैगन की पोलो (Volkswagen polo) जितना होने वाला है, इसकी रेंज की बात की जाए तो एक चार्ज में गाड़ी 400 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है और इसकी कीमत ₹1400000 के आसपास होगी. फिलहाल यह कार यूरोपीय देशों में बिकेगी और इसे स्पेन ने बनाया जाएगा. इस गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!