|
Fathers Day 2022: अक्सर घरों में देखा जाता है कि हमारे पापा को अपनी गाड़ियों से बहुत लगाव होता है, यही ध्यान में रखते हुए आज Father's Day Special में हमने कुछ लोगों से बात की और उनके पिता की गाड़ियों के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से सुने, वीडियो में जानें क्या हैं ये किस्से
हमारे पापा (Father’s Day Special) अगर किसी एक चीज़ के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित रहते हैं तो वो हैं उनके वाहन. अक्सर देखा जाता है कि हर किसी के पापा अपनी गाड़ियों से बेहद प्रेम करते हैं. हम सबको अपने घर में आई पहली गाड़ी (Dad’s First Car) के बारे में याद तो होगा और साथ पापा की पहली गाड़ी (Car Lover Dads) की कहानी भी सुनी होगी. इस Father’s Day के मौके पर हमने कुछ लोगो से बात की और जाना के उनके पापा की पहली कार (Best Cars For Fathers) कौनसी थी और वह अभी कौनसी गाड़ी चलाते हैं, साथ ही उनकी ड्रीम कार कौनसी है. तमाम लोगो ने बड़े ही दिलचस्प जवाब दिए और अपने पापा की कार से जुडी कहानियां हम सुनाई. इसके बारे में और अधिक जानने के लिए ये वीडियो देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!