|
इस तकनीक को क्रोम कास्ट या फिर मिरर कास्ट ( how to mirror cast)कहा जाता है. एंड्रॉइड (android phones)और iPhone यूजर दोनो अपने फोन से स्मार्ट टीवी पर कास्ट कर सकते हैं
फोन का कंटेंट अगर आप बड़ी स्क्रीन (smart tv )पर देखना चाहते हैं तो ये काम आप बिना किसी ऐप के ( Chrome Cast)बड़े ही आराम से कर सकते हैं. इस तकनीक को क्रोम कास्ट या फिर मिरर कास्ट ( how to mirror cast)कहा जाता है. एंड्रॉइड (android phones)और iPhone यूजर दोनो अपने फोन से स्मार्ट टीवी पर कास्ट कर सकते हैं. इसके लिए टीवी और फोन को एक ही वाईफाई नेटवर्क (WIFI Network)पर होना जरूरी है. आखिरी कैसा होता है क्रोम कास्ट फिर मिरर कास्ट जान ने के लिए ये वीडियो देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!