|
Update details on Voter ID online: क्या होगा अगर आपके वोटर आईडी पर आपका नाम या फिर पता गलत प्रिंट हो जाए तो? इसे कैसे चेंज कर सकते हैं? या फिर है अगर आपने अपना घर शिफ्ट कर लिया है तो पता कैसे बदलवा सकते हैं?
भारत में वोटिंग के लिए वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. साथ ही पहचान पत्र (EPIC) के तौर पर भी यह काम करता है. लेकिन क्या होगा अगर आपके वोटर आईडी पर आपका नाम या फिर पता गलत प्रिंट हो जाए तो? इसे कैसे बदल (Change Address On EPIC) कर सकते हैं? या फिर है अगर आपने अपना घर शिफ्ट कर लिया है तो पता कैसे बदलवा सकते हैं? शायद आपको नहीं पता होगा कि यह सारे काम आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए nvsp.in पर लॉग इन करना होगा. पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस वीडियो को देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!