|
Solar ACs in India: सोलर एयर कंडीशनर भी तीन प्रकार के आते हैं, एक होता है सोलर एयर कंडीशनर, दूसरा सोलर पावर्ड एयर कंडीशनर और तीसरा है सोलर हाइब्रिड एयर कंडीशनर. इन तीनों प्रकार के एयर कंडीशनर के बारे में जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें.
महंगी बिजली दरों (Electricity rates in India) के डर से अगर आप एसी (Air Conditioner) चलाने से कतराते हैं तो अब आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प मौजूद हैं. मार्केट में बहुत सी कंपनी अपने सोलर एसी (Solar Air Conditioner) लेकर आ गई है, जिन के दाम भी किफ़ायती हैं (Cheap Solar AC) साथ ही उनको चलाने में बिजली खर्च नहीं होती (Solar Panels India) ,यानी कि आपको एसी की ठंडक तो मिलेगी लेकिन बिजली का बिल नहीं उठेगा. साथ ही इनका इंस्टॉलेशन (Solar panel installations) और सर्विस भी बेहद आसान है. सोलर एयर कंडीशनर (Solar ac in India) की कीमत, सर्विस एवं अन्य जानकारियों के लिए इस वीडियो को देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!