|
ऐसे तो इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालना काफी आम बात है लेकिन कभी कभी कुछ ऐसी स्टोरीज होती हैं जिन्हे हम सभी फॉलोवर्स को नहीं दिखाना चाहते, ऐसे में इंस्टाग्राम का एक फीचर काफी काम आता है, वीडियो में जानें कैसे आप अपनी Instagram Stories हाईड कर सकते हैं
इंस्टाग्राम (Instagram) पर स्टोरी डालने का चलन हाल के दिनों में काफी बढ़ गया है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी स्टोरी (Instagram Stories) कुछ चुनिंदा फॉलोअर्स (Insta followers) तक ही पहुँचाना चाहते हैं. यानि हम यह चाहते हैं कि हमारी हर स्टोरी हमारे हर फॉलोवर तक न पहुंचे. ऐसा करना बहुत आसान है. आपको बस इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी सेटिंग्स (Instagram Privacy Settings) को बदलना होगा. इंस्टाग्राम पर स्टोरी (Hide Insta Story) कैसे छुपाएं अगर आप जानना चाहते हैं तो देखें यह वीडियो जिसमें स्टेप बाय स्टेप आपको बताएँगे आसान तरीका.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!