|
Tips to prevent Smartphone Overheating: अपने फोन को ओवरहीट होने से बचाने के लिए उसके ऊपर कवर ना चढ़ाएं, इसके अलावा बैकग्राउंड में चल रही सभी ऐप्स को इस्तेमाल करने के बाद बंद कर दें, अगर आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो अपने फोन में एंटीवायरस इंस्टॉल करना ना भूलें, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें.
Phone Overheating: गर्मी के मौसम में अक्सर हमारा फोन overheat (mobile phone overheating) होने लगता है, जिसकी वजह से मोबाइल फोन की परफॉर्मेंस (mobile phone performance) पर भी बहुत गहरा असर पड़ता है. इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान टिप्स (tips to control overheating) जिनकी मदद से आप अपने फोन को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं. जैसे कि कभी भी फोन 100% चार्ज ना करें हमेशा फोन की बैटरी 80% तक चार्ज करनी चाहिए, इसके अलावा अगर आपका फोन overheat हो रहा है तो फोन का कवर (mobile cover) तुरंत हटा दें. ऐसी ही और टिप्स जानने के लिए इस वीडियो को देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!