|
Add music to Instagram Story: अगर आप भी इंस्टाग्राम पर स्टोरीज़ डालने के शौक़ीन हैं तो यह वीडियो आपके बेहद काम की है, इंस्टाग्राम पर स्टोरीज़ अपलोड करने के लिए कई ऑप्शंस मिलते हैं इनमें से एक है स्टोरीज़ में म्यूजिक लगाना, आइये इस वीडियो में जानते हैं कि कैसे आप अपनी इंस्टा स्टोरी में म्यूजिक लगाकर इसे और भी इंटरेस्टिंग बना सकते हैं
इंस्टाग्राम (Instagram) पर स्टोरी डालना आजकल काफी चलन में है. लोग अपने फॉलोअर्स (Instagram Followers) को रिझाने के लिए अतरंगी इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (How Put Music On Insta Story) में गाना भी डाल सकते हैं. जो इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी में मौजूद है. इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाना कैसे लगाना है आइए आपको इस वीडियो के माध्यम से बताते हैं.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!