|
अगर आप भी किसी अन्य डिवाइस से अपना जीमेल अकॉउट लॉग आउट करना चाहते हैं तो वीडियो में बताए गए स्टेप्स फॉलो करें
आज कल लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आपके गूगल अकाउंट (Google Account) से लिंक्ड होता है और जब तक आप उसे मैन्युअल रूप से लॉग आउट (Gmail Logout) नहीं करते तब तक वह अकाउंट उस डिवाइस में सक्रिय रहता है, और ऐसे में सबसे बड़ा खतरा है कि कोई भी आपके जीमेल (Gmail) या गूगल अकाउंट पर मौजूद आपकी सूचनाओं का गलत इस्तेमाल (Google security) कर सकता है. लेकिन आप चिंता न करें क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे अपने स्मार्ट फोन से किसी भी डिवाइस से जीमेल को साइन आउट कर सकते हैं. इसकी स्टेप बाय स्टेप गाइड के लिए यह वीडियो देखें
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!