|
जो भी गूगल क्रोम (Google chrome)यूजर 101.0.4951.64 से पहले का संस्करण इस्तमाल कर रहे हैं, उनके सिस्टम पर हैकर्स का खतरा है.
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) के The Indian Computer Emergency Response Team विभाग ने advisory जारी कर कहा है, जो भी गूगल क्रोम (Google chrome)यूजर 101.0.4951.64 से पहले का संस्करण इस्तमाल कर रहे हैं, उनके सिस्टम पर हैकर्स का खतरा है. सरकार का कहना है के ये हैकर्स इन सिस्टम्स को हैक करके यूजर का डेटा चुरा सकते हैं साथ ही सिस्टम की मदद से कई अनैतिक कामों(digital threat)को अंजाम दे सकते हैं, इस्के बारे में अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!