|
iPhone 14 में आपको 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और साथ ही एक दमदार फ्रंट कैमरा भी लगाया गया है. जिस वजह से फोन की कैमरा क्वालिटी और बेहतर हो जाएगी.
माना जा रहा है एप्पल (Apple) अपना नया iPhone 14, भारत में 31 अक्टूबर को लांच (iPhone 14 Launch) कर देगा. इसके लुक्स और फीचर्स (iPhone 14 Features) की बात की जाए तो वह iPhone 13 से काफी हद तक मिलते जुलते ही होंगे, लेकिन इस बार कैमरा पहले से और बेहतर हो जाएगा. साथ ही इसमें एप्पल का नया चिपसेट (A16 Bionic Chipset) भी देखने को मिल सकता है. इसकी कीमत (iPhone 14 Price) की बात की जाए तो ये iPhone 13 के मुकाबले यह ₹10,000/- रुपये ज्यादा महँगा हो सकता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!